उत्तर प्रदेश, नोएडा: भूजल दोहन के विरोध मे धरना 48वें दिन भी जारी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -रबूपुरा में किसान संगठन ने प्रशासन को 21 सितंबर तक की दी मोहलत

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।रबूपुरा में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का भूजल दोहन के विरोध में धरना सोमवार को 48वें दिन भी जारी है। धरने का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज कर रहे हैं। विजयपाल प्रधान धरने की अध्यक्षता कर रहे हैं।
धरनास्थल पर संगठन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि अगर प्रशासन 21 सितंबर तक किसानों से धरनास्थल पर वार्ता नहीं करता है। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। आगामी रणनीति की घोषणा भी 21 सितंबर को की जाएगी।
वक्ताओं ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भूजल दोहन एक गंभीर मुद्दा है। इस पर प्रशासन की चुप्पी भविष्य के लिए खतरनाक है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
धरने में उदयभान मलिक, लखन चौधरी, विनीत शर्मा, अहमद खां, नरसिंह पाल मीणा, अशोक तोमर, महेंद्र रावत, दीपक चौधरी, मुकुल माहेश्वरी, धर्मपाल मीणा, प्रमोद शर्मा और विजयवीर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई