उत्तर प्रदेश, नोएडा: भारतीय किसान यूनियन की होगी महापंचायत, ट्रैक्टरों के साथ सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय का करेंगे घेराव
उत्तर प्रदेश, नोएडा: भारतीय किसान यूनियन की होगी महापंचायत, ट्रैक्टरों के साथ सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय का करेंगे घेराव

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 17 अक्तूबर को गौतम बुद्ध नगर कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत को सफल बनाने के लिए यूनियन द्वारा सोमवार को अंसल हाउसिंग स्थित कैंप कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि देशभर में किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा। गौतम बुद्ध नगर में किसानों की स्थानीय समस्याओं को लेकर यूनियन लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव प्रशासन को तीन-चार महीने पहले सौंपा गया था, लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है। इसके अलावा किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और आबादी निस्तारण भी अब तक नहीं मिल पाया है। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने आरोप लगाया कि गौतम बुद्ध नगर के युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। जिले के कई गांवों की पुरानी आबादियों का अधिग्रहण कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उनका निस्तारण नहीं किया गया। मेरठ मंडल महासचिव अनित कसाना ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट परियोजना से विस्थापित गांवों को उचित मुआवजा, आबादी के बराबर प्लॉट, और हर परिवार को नौकरी दी जानी चाहिए। इन सभी मांगों को लेकर 17 अक्टूबर को जिले के किसान ट्रैक्टरों के साथ सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई