उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 150 फुट लंबे मंच पर रामलीला का मंचन होगा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 150 फुट लंबे मंच पर रामलीला का मंचन होगा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नवरात्र के साथ शहर में दुर्गा पूजा और रामलीला मंचन की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए दुर्गा पूजा समिति और रामलीला मंचन कमेटियां तैयारी में जुटी हैं। सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल की ओर से आयोजित रामलीला में 150 फीट लंबा दो मंजिला स्टेज बनाया जा रहा है। इसी के साथ 70 फीट का रावण का पुतला बनाने का कार्य जारी है। समिति के महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर से रामलीला का मंचन शाम सात बजे से आरंभ होगा। यह रात 11 बजे तक चलेगा। इसी के साथ शहर में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए 26 सितंबर को दोपहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा सेक्टर-20 हनुमान मंदिर से शुरू होगी। यह विभिन्न सेक्टर में होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि रामलीला कि तैयारियां जारी है। इसमें मुरादाबाद की मंडली शिवाकला लोक कल्याण समिति के 55 से ज्यादा कलाकार मंचन करेंगे। इसके लिए 150 फीट लंबा, 50 फीट चौड़ा और छह फीट ऊंचा दो मंजिला स्टेज तैयार किया जा रहा है। रामलीला के मुख्य आकर्षण में विभिन्न स्टॉल, फूड कोर्ट, शानदार और भव्य झूलों के साथ सुनियोजित मेले का आयोजन होगा। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि दशहरा महोत्सव पर रावण का 70 फीट, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाद का 60 फीट के पुतले बनाए जा रहे हैं। इनके दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी। दुर्गा पूजा महोत्सव 26 सितंबर से शुरू होगा शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए लगभग 150 स्थानों पर तैयारियां जारी है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंदिरों और अन्य थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार में इस बार दुर्गा पूजा के पंडाल में पश्चिम बंगाल के ऐतिहासिक स्थलों की झलक दिखाई देगी। इसके लिए पश्चिम बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया है। वहीं, कालीबाड़ी मंदिर में केदारनाथ मंदिर थीम पर पंजाल का निर्माण किया जा रहा है। कालीबाड़ी मंदिर परिसर में 26 सितंबर को पंडाल का उदघाटन किया जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button