उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: वेलेंटाइन के लिए बाजार गुलजार, फूलों की बिक्री बढ़ी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: वेलेंटाइन के लिए बाजार गुलजार, फूलों की बिक्री बढ़ी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। वेलेंटाइन डे नजदीक आते ही बाजार में गिफ्ट की दुकानें गुलजार होने लगी हैं। उन पर सजे एक से बढ़कर आकर्षक गिफ्ट युवक-युवतियों को लुभा रहे हैं। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा।
वेलेंटाइन वीक आज (शुक्रवार) रोज डे से शुरू होगा। युवा अभी से बाजारों में विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम की खरीदारी कर रहे हैं। वेलेंटाइन डे वीक में प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब और आकर्षक उपहार देकर मोहब्बत का इजहार करते हैं। वेलेंटाइन वीक को तैयारियां शहर के दुकानदारों ने भी शुरू दी है। गिफ्ट, चाकलेट, टैडी आदि की दुकान सज गई हैं। प्रत्येक वर्ष सात फरवरी से 14 फरवरी तक पूरे सप्ताह के हर दिन को एक खास अंदाज में मनाया जाता है। इसीलिए सात फरवरी (रोज डे) से ही फूलवालों से लेकर गैलरियों में भी खूब चहल-पहल देखने को मिलती है। गिफ्ट के दुकानदारों ने बताया कि वेलेंटाइन डे के लिए परंपरागत टेडी बीयर, कपल झूला, ताजमहल के अलावा इस बार हार्ट शेप में बने हुए छोटे-छोटे तकिये मंगाए हैं। दुकानदार कृष्णा ने बताया कि दो से तीन दिनों के बाद खरीदारी ज्यादा होने लगेगी। माल भरपूर मंगवा लिया गया है। 60 रुपये से लेकर दो हजार और उससे ज्यादा दामों के भी गिफ्ट मौजूद हैं।

शहर में वेलेंटाइन डे पर सबसे अधिक युवा शहर के मॉल में नजर आते हैं। इनमें जीआईपी, वर्ल्ड ऑफ वंडर, वेव, शॉप्रिक्स स्पाइस, धर्म पैलेस, सेक्टर-18, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-104, ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी मॉल, कंचनजंगा मार्केट, सेक्टर-62 टॉड मॉल, सेक्टर-54 के अलावा रेस्तरां और विभिन्न सेक्टर-सोसाइटी में भी पार्टी के साथ युवा वेलेंटाइन वीक मनाएंगे।

फूलों की बढ़ जाती है डिमांड

वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड के साथ ही फूलों का भी काफी खरीदारी होती है। शहर के फूल विक्रेता तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए बड़े स्तर पर ऑर्डर बुक होने शुरू हो गए हैं। आम दिनों में बिकने वाले गुलाब के फूलों की डिमांड बढ़ने के साथ ही कीमत में भी इजाफा हो जाता है। सेक्टर-62 स्थित फूल व्यापारी पंकज सैनी ने बताया कि सात से 14 फरवरी तक अच्छा कारोबार होता है। गुलाब के फूल बेंगलुरु से मंगाए जा रहे हैं, जो 20 से 30 रुपये प्रति पीस बिकेंगे।

वेलेंटाइन वीक को देखते हुए युवाओं को लुभाने के लिए नए प्रकार के गिफ्ट और चॉकलेट मंगाई जाती है। इस बार मैसेज वाली चॉकलेट लोगो को ज्यादा पसंद आ रही है। यूं तो बाजार में तरह-तरह की चॉकलेट उपलब्ध हैं, लेकिन मैसेज वाली चॉकलेट को युवा काफी खरीद रहे हैं। इस चॉकलेट पर शायरी लिखी हुई है। इनमें निहित संदेश जहां प्यार को परिभाषित करता है, वहीं जो बात आप बोलने में हिचकिचाते हैं वह शब्दों के माध्यम से प्रिय के तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों द्वारा मैसेज के साथ अपनी चॉकलेट की डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button