मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार सुबह नमाज के बाद दफन होगा डॉन
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का शव लेकर बेटा उमर अंसारी और बहू निखत बांदा से गाजीपुर के लिए लगभग रवाना हो गए हैं। गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने कहा है कि मुख्तार को शनिवार को सुबह की नमाज के बाद गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस बीच मुख्तार के परिवार ने बांदा जेल में मुख्तार को जहर दिए जाने के आरोप लगाए हैं।