उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: टैरिफ वार में 10 हजार करोड़ के ऑर्डर फंसे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: टैरिफ वार में 10 हजार करोड़ के ऑर्डर फंसे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। अमेरिका के टैरिफ वार से जिले के निर्यातकों के 10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर फंस गए। स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से उद्यमी ऑर्डर का माल न तैयार कर पा रहे और न निरस्त कर पा रहे। ऐसे में निर्यातकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका के 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ बढ़ाने से शहर के कारोबारियों की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि, अगले तीन महीनों के लिए अमेरिका ने बढ़े हुए टैरिफ पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर, जिले के निर्यातकों का कहना है कि इस उठापटक में 10 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर फंसे हुए हैं। सेक्टर-63 के गारमेंट एक्सपोर्ट के उद्यमी श्रवण कुमार ने बताया कि हर वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में अमेरिका से क्रिसमस पर्व के लिए ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाती थी। इसके बाद मॉल तैयार शुरू कर दिया जाता था। इस बर टैरिफ वार की वजह से स्थिति साफ नहीं हुई है।

निर्यातक अभिर्षक शर्मा ने बताया कि टैरिफ पर स्थिति पूरी तरह साफ न होने से अमेरिका समेत विश्व के अन्य देश के खरीदार कम ऑर्डर दे रहे। ऐसे में इकाई में धीमी गति से कार्य चल रहा है। जबकि, खर्च नियमित है। अगर कर्मचारियों की छंटनी कर दी जाए और उसके बाद ऑर्डर मिल गए तो परेशानी और बढ़ जाएगी। निर्यातक अंकुर मिश्रा ने कहा कि मौजूदा हालात में अगले कुछ महीनों तक असमंजस की स्थिति में कारोबार करना पड़ेगा। इससे निर्यातकों के मुनाफे पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।

जिले से 80 हजार करोड़ का सालाना निर्यात

जिले से अमेरिका समेत विश्व के बाजारों में 20 हजार से अधिक उद्यमी विभिन्न उत्पादों का निर्यात करते हैं। सालाना करीब 80 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा गारमेंट एक्सपोर्ट, ऑटो पार्टस, इलेक्ट्रिक उपकरण, सुरक्षा उपकरण, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम समेत अन्य उत्पाद शामिल है। विश्व के सभी देशों की तुलना में अकेले अमेरिका से ही 40 प्रतिशत से अधिक निर्यात किया जाता है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button