राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसा, बाइक सवार को इको कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Hapur News : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर को बाइक सवार युवक स्याना की तरफ बहादुरगढ़ नहर की पटरी की ओर जा रहा था। तभी एक इको कार की साइड लगने से हादसा हो गया। बाइक सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान मोहम्मद मिसवा (18) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इको कार सहित चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button