
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की टीम वर्क सर्किल-8 के नेतृत्व में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए सलारपुर पहुंची। मौके पर तीन जेसीबी और 50 से अधिक पुलिसकर्मी और पुलिस बल पहुंचा। दरअसल, दो दिन पहले नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सलारपुर का दौरा किया था। खसरा संख्या 595, 596, 601 से 609, 723 से 752, 779, 780 पर अवैध निर्माण है। इनमें से कुछ खसरों पर आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा था।
इसमें प्राधिकरण की टीम एक भवन को ध्वस्त करने सलारपुर पहुंची। यहां भवन के स्लैब और पिलर और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ किसान नेता मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि यह आबादी की जमीन है। दस्तावेज दिखाने के बाद किसान लौट गए। बता दें कि इस पूरे भवन को ध्वस्त किया जाना है। ऐसे में भवन को ध्वस्त करने का अभियान जारी रहेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक बुलडोजर ने भवन के बड़े हिस्से को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसी तरह भंगेल में खसरा नंबर 217,221,223,225,226 है। हाजीपुर में खसरा नंबर 412 है। यहां अवैध रूप से इमारतें बनाई गई हैं। इन सभी को प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया गया है। ये सभी जमीनें प्राधिकरण की अधिसूचित कब्जे वाली जमीनें हैं। इन पर अवैध निर्माण किया गया है। ऐसे में जल्द ही इन सभी इमारतों को गिरा दिया जाएगा।