उत्तर प्रदेश, नोएडा: शिल्प हाट में ग्रेनो के स्टाल का मंत्री ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश, नोएडा: शिल्प हाट में ग्रेनो के स्टाल का मंत्री ने किया निरीक्षण

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नोएडा के शिल्प हाट में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 27 मार्च तक होने वाली इस प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी सहभागिता की है। प्राधिकरण की तरफ से शिल्प हाट में स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर व योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्राधिकरण ने अपने स्टाल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट, एसटीपी का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, गंगाजल आपूर्ति समेत कई निर्माणाधीन परियोजनाओं ब्यौरा भी प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ करने मंगलवार को शिल्प हाट पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह व अन्य प्रतिनिधि तथा अधिकारीगणों ने ग्रेटर नोएडा के स्टाल का अवलोकन किया और ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर व योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।