उत्तर प्रदेश : हापुड़ में स्कूल की छत गिरने से तीन छात्र घायल, मचा हड़कंप

Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के भमैड़ा गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा-5 की छत से अचानक लेंटर का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कक्षा में पढ़ रहे तीन छात्र घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नियमित कक्षा संचालन के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। तभी कक्षा 5 के कमरे की छत से अचानक सीमेंट और मलबा बच्चों पर आ गिरा। अचानक हुए हादसे से कक्षा में चीख-पुकार मच गई। सभी छात्र-छात्राएं घबराकर बाहर भागे।
तत्काल कार्रवाई
घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भवन की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रशासन की कार्रवाई
बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में तीन बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। भवन की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा को फिलहाल खाली करवा दिया गया है।