Noida: दोस्त से दूरी के चलते युवक ने दी जान, दो साथी गिरफ्तार

Noida: दोस्त से दूरी के चलते युवक ने दी जान, दो साथी गिरफ्तार
नोएडा। दादरी के खगौंड़ा गांव में सोमवार को 19 वर्षीय सुहैल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुहैल हापुड़ की एक कंपनी में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, कंपनी में काम करने वाले उसके दोस्त रामराज ने उससे बातचीत बंद कर दी थी, जिससे सुहैल काफी परेशान हो गया।
सुहैल ने दोस्ती बनाए रखने के लिए कई मैसेज भेजे, लेकिन रामराज ने दूरी बनाए रखी। ज्यादा मैसेज आने पर रामराज ने राज किशोर को सुहैल के घर भेजा और परिजनों से शिकायत की कि सुहैल मैसेज भेजना बंद करे। इसके अगले दिन सुहैल ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों का आरोप है कि रामराज और राज किशोर उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





