उत्तर प्रदेश, नोएडा: सरकारी स्कूलों में नौ हजार से अधिक बच्चों के दाखिले हुए
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सरकारी स्कूलों में नौ हजार से अधिक बच्चों के दाखिले हुए

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। परिषदीय विद्यालयों में दाखिला बढ़ाने के लिए चलाए गए स्कूल चलो अभियान का असर दिखने लगा। नए सत्र में कक्षा 1 से 8 तक करीब नौ हजार से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके। बिसरख ब्लॉक में सबसे अधिक बच्चों के नामांकन हुए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक सुविधाएं विकसित हो रही हैं। छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता भी बढ़ रही है। ऐसे में अभिभावक छात्रों का दाखिला परिषदीय विद्यालयों में करने के लिए इच्छा जाहिर कर रहे हैं। नए सत्र में करीब 9800 छात्रों का नामांकन कक्षा एक से आठ तक में कराए जा चुके हैं। बिसरख ब्लॉक में सबसे अधिक नामांकन साढ़े पांच हजार दाखिल हुए हैं। दादरी में 1700 और जेवर में 1400 बच्चों के दाखिले हुए। सबसे कम दनकौर ब्लॉक में 1200 छात्रों ने नामांकन हुआ। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल चलो अभियान को चलाया जा रहा है। शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। उन्हें विद्यालय में मिल रही योजनाओं और उनके लाभ के बारे में बता रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र शुरू हुए 28 दिन हो चुके हैं। छात्रों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है।