उत्तर प्रदेश, नोएडा: पहले से शादीशुदा व्यक्ति ने धोखे में रखकर युवती से की शादी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: पहले से शादीशुदा व्यक्ति ने धोखे में रखकर युवती से की शादी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। शादीशुदा व्यक्ति द्वारा धोखे से शादी करने के बाद नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे फंदे से लटकाकर हत्या करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोप महिला के पति समेत ससुराल पक्ष के नौ लोगों पर है। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ करने की बात कही जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में सोरखा निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से इसी साल 18 फरवरी को पर्थला खंजरपुर के कमल यादव के साथ हुई। महिला के पिता ने बेटी की शादी के लिए अपनी जमीन बेच दी और दहेज में 41 लाख रुपये नकद और पूर्वजों का 70 तोला सोना समेत अन्य सामान दिया।
शादी में करीब दो करोड़ रुपये महिला के पिता ने खर्च किए। शादी के बाद महिला जब ससुराल पहुंची तो उसे किसी ने बताया कि उसके पति की पहले ही शादी हो चुकी है। महिला ने जब और तहकीकात की तो इसकी पुष्टि भी हो गई। पहले से शादी होने की बात पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने महिला और उसके परिवार से छिपाई थी। महिला ने जब इसका विरोध किया तो पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अतिरिक्त दहेज में फ्लैट और गाड़ी की मांग की गई। दहेज की मांग करते हुए चार मई को महिला के साथ फिर से मारपीट हुई। उसे फंदे पर लटकाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। मायके पक्ष के लोग जब महिला के ससुराल पहुंचे तो आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने कमल यादव, संजय, महेंद्री, कुलदीप, कपिल यादव, लोकेश, पिंटू, टीटू और प्रहलाद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया। कुछ नामजद आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा भी। इसके बाद भी आरोपी महिला को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। मारपीट की मेडिकल रिपोर्ट भी महिला ने पुलिस को सौंपी है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ