उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली “रोष यात्रा”
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में विश्व हिंदू परिषद ने निकाली "रोष यात्रा"

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। पहलगाम में अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 27 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। उसके विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ने रोष यात्रा निकाली। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। इस मौके पर हाथों में भगवा लिए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही सरकार से मांग की कि जल्द ही आतंकियों का सफाया किया जाए। साथ ही पाकिस्तान आतंक को पनाह देने वाले देश को सबक सिखाया जाए।
रोष यात्रा नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम से निकाली गई। यात्रा डीएम चौक तक गई। यहां पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस हमले के जवाब में कार्यवाही करके एक ऐसी मिशाल पेश की जाए ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी संगठन ऐसा करने से पहले करोड़ों बार सोचे।इसके बाद वहीं पर श्रद्वांजलि सभा भी की गई। इस यात्रा में महानगर कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्रखंड पालक, प्रखंड-खंड कार्यकारिणी और हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे। यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रहा। यात्रा को एक लेन से होकर निकाला गया। ताकि यातायात को दिक्कत न हो। यात्रा में लोगों का आक्रोश देखते बन रहा था। जमकर नारेबाजी की गई इसके बाद पुतला जलाया गया।