उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में करीब 1 महीने तक वाहनों के रास्तों में होगा बदलाव
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में करीब 1 महीने तक वाहनों के रास्तों में होगा बदलाव

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। करीब एक महीने तक वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। डायवर्जन व्यवस्था के दौरान वाहन चालकों को ज्यादा दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैयारी कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए गर्डर रखे जाने का काम किया जाना है। विश्वकर्मा रोड और बरौला तिराहे पर डायवर्जन व्यवस्था लागू होगी। मौके पर जल्द काम शुरू कराया जाएगा। सेक्टर-107 की तरफ से से आने वाले वाहन सेक्टर-100-107 ट्रैफिक सिग्नल से बाएं तरफ मुड़ेंगे और वोडा महादेव मंदिर के सामने से होते हुए सेक्टर-49 की तरफ जा सकेंगे। वहीं सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन की तरफ से आने वाले वाहन जो हाजीपुर की तरफ जाना चाहते हैं, उनको भी वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा। अधिकारियों ने बताया कि मार्च के अंत तक काम पूरा कर डायवर्जन व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि डायवर्जन व्यवस्था लागू करने से पहले नोएडा प्राधिकरण को कुछ जरूरी काम करने के लिए कहा गया है। संबंधित काम होते ही डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरी स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
बस-वे के दूसरे चरण का काम शुरू
वहीं, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 25 किलो मीटर लंबी व 130 मीटर चौड़ी सड़क पर बस-वे के दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोलचक्कर से सिरसा की ओर बस-वे के लिए एक लेन का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक बस-वे पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस परियोजना को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण के परियेाजना विभाग के प्रबंधक प्रभात शंकर ने बताया कि बस-वे बनने के बाद इस मार्ग पर बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे। बसों के आने-जाने का समय बस स्टैंड पर डिस्प्ले होगा।
एलिवेटेड रोड का करीब 87 प्रतिशत काम पूरा
गौरतलब है कि बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड का करीब 87 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई