उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में देरी की जिम्मेदार टाटा, सीएम योगी के सामने नया प्लान हुआ तय
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में देरी की जिम्मेदार टाटा, सीएम योगी के सामने नया प्लान हुआ तय

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की धीमी गति के लिए अब कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सोमवार को नायल और यापल के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई। इसमें टर्मिनल भवन के निर्माण में हो रही देरी के लिए टाटा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया गया।
बैठक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हो रही देरी के लिए कार्यदायी संस्था यापल को जवाबदेह ठहराया गया। बैठक में यापल को अधूरे काम तय समय में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर इसके बाद भी काम में देरी होती है तो यापल के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
एयरपोर्ट साइट पर सोमवार को हुई बैठक
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने अब एयरपोर्ट के कार्य में लगी संस्थाओं से 15 मई तक टर्मिनल भवन को घरेलू उड़ानों के लिए तैयार करने के लिए कैचअप प्लान मांगा है। यहां विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति देखी गई। टर्मिनल में स्टील मोल्डिंग में आ रही समस्याओं, वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट और सीवरेज प्यूरीफिकेशन प्लांट की प्रगति की स्थिति जानी गई।
अविवाहित जवानों के रहने का हो बेहतर इंतजाम
बैठक में इसके अलावा परिसर में सीआईएसएफ के अविवाहित जवानों के लिए अधूरी व्यवस्थाओं के लिए भी जिम्मेदारी तय की गई। सीईओ ने साफ कर दिया है कि अविवाहित जवानों के रहने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं। उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो। क्योंकि एयरपोर्ट सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर है।
15 मई तक घरेलू उड़ानों के लिए तैयार करने का लक्ष्य
नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैचअप प्लान पर चर्चा की गई। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग को 15 मई तक घरेलू उड़ानों के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया। बताया जा रहा है कि नायल की तरफ से काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।