उत्तर प्रदेश, नोएडा: नौ साल से रजिस्ट्री कराने के लिए संघर्ष कर रहे निवासी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नौ साल से रजिस्ट्री कराने के लिए संघर्ष कर रहे निवासी
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नौ साल से सोसाइटीवासी रोजाना रजिस्ट्री करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हर बार रजिस्ट्री जल्द शुरू करने का केवल भरोसा दिया जाता है लेकिन वह दिन अब तक नहीं आया है। निवासियों ने जिदंगी भर कमाई की घर खरीदने में लगा दी इसके बाद भी उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल पाया। रविवार को साइट सी की शिवालिक होम्स सोसाइटी के निवासियों ने अमर उजाला संवाद में ऐसे ही तममा अन्य मुद्दे उठाए।
उन्होंने बताया कि अब तक सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लंबे समय से काम चल रहा है। हर बार छह माह में कार्य पूरा होने की बात कह दी जाती है लेकिन कुछ भी धरातल पर नहीं हो रहा है। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के बाहर की सड़कों के हाल खराब है। कई बार यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ ही प्राधिकरण के जिम्मेदारों तक इसकी जानकारी पहुंचाई गई लेकिन कुछ बदलाव नहीं हुआ। अंडरपास में पानी भर जाने के कारण लोगों को सोसाइटी में कैद होना पड़ता है। आरोप है कि सुरक्षा के नाम पर सोसाइटी में कोई व्यवस्था तक नहीं है। कोई भी जगह पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाएं गए हैं। सोसाइटी में मेंटेनेंस देने के बाद भी सफाई से लेकर हर अन्य सुविधाएं धड़ाम हो चुकी हैं। बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सोसाइटी का इंफ्रा कमजोर होता जा रहा है।
क्लब हाउस से लेकर कोई सुविधा नहीं
निवासियों ने बताया कि जब वह फ्लैट ले रहे थे तो उन्हें कई सपने दिखाएं गए थे,लेकिन कोई भी सपना अब तक पूरा नहीं किया गया है। अब तक क्लब हाउस नहीं मिल पाया है। गर्मियों में दूसरी सोसाइटी के पूल में निवासियों को जाना पड़ता है।





