उत्तर प्रदेश, नोएडा: लोगों ने भू-उपयोग के परिवर्तन की मांग उठाई
उत्तर प्रदेश, नोएडा: लोगों ने भू-उपयोग के परिवर्तन की मांग उठाई

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा सिटीजन फोरम की ओर से सेक्टर-121 में सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक पंकज सिंह के सामने सेक्टर 123 में भू-उपयोग के परिवर्तन की मांग उठाई गई। जनसंवाद में लोगों ने कहा कि प्राधिकरण कई स्थानों पर कूड़ा डंप कर रहा है, जो प्रदूषण का भी कारण बन रहा है। सेक्टर-123 में भी प्राधिकरण कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाना चाहता है। यहां आस-पास में बड़ी आबादी रहती है। उन्होंने यहां पर कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित न करने की मांग की। इस दौरान गरिमा त्रिपाठी, रश्मि द्विवेदी, होम्स 121 सोसायटी के अध्यक्ष चक्रधर मिश्रा, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा नोएडा विधायक पंकज सिंह ने ग्रैंड अजनारा हेरिटेज सेक्टर 74, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर 76, आम्रपाली प्रिंसली इस्टेट सेक्टर 76, सेठी मैक्स रोयल सेक्टर 76, क्लियो काउंटी सेक्टर 121, अजनारा होम्स सेक्टर 121, प्रतीक लोरेल सेक्टर 120, एवं गौर ग्रैन्डयोर सेक्टर 119 में भी जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं। प्राधिकरण के अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। पंकज सिंह ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि समस्या के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई