उत्तर प्रदेश, नोएडा: “लड्डू खा लिया” का तंज, 1 करोड़ का नोटिस, अध्यक्ष ने 16 लोगों पर दर्ज कराया वाद, 27 जनवरी को सुनवाई
उत्तर प्रदेश, नोएडा: "लड्डू खा लिया" का तंज, 1 करोड़ का नोटिस, अध्यक्ष ने 16 लोगों पर दर्ज कराया वाद, 27 जनवरी को सुनवाई
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में 15 अगस्त को लड्डुओं के वितरण को लेकर एक मामला अदालत तक पहुंच गया। “लड्डू खा लिए” की तंज पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने सेक्टर के 16 लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया। बल्कि जवाब न मिलने पर अदालत में वाद भी दायर कर दिया। इस मामले में अब 27 जनवरी को सूरजपुर कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
कोर्ट में मानहानि का वाद दायर करने वाले सेक्टर-20 ब्लाक डी के अध्यक्ष विद्या सागर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से साल में चार बार होली दीपावली 15 अगस्त और 26 जनवरी को फोर्थ क्लास के कर्मचारियों को लड्डू बांटे जाते है।इस बार भी 15 अगस्त को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लड्डू बांटे गए। इसके लिए 12 किलो लड्डू करीब सात हजार में खरीदे गए। जिसका बिल एसोसिएशन की ओर बना। साथ ही ये लड्डू बांटने में भी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से सहमति ली गई।जारी किए गए नोटिस में लिखा-15 अगस्त के दिन बांटे गए। इसमें सभी की सहमति ली गई थी। इसके बाद भी 16 लोगों ने उस पर आरोप लगाए। लड्डुओं की बावत लिखित और मौखिक रूप से आरोप लगाया कि विद्या सागर लड्डू खा गया। इससे विद्या सागर को काफी मानसिक पीड़ा हुई। विद्या सागर ने बताया कि वो शुगर, हाई बीपी के मरीज हैं। ऐसे में लड्डू तो खा ही नहीं सकते। जिस लड्डू की वो बात कर रहे है वो महज 7 हजार रुपए खरीदे गए। बताया एक दिसंबर 2024 को सभी 16 लोगों को एक नोटिस भेजा गया था। जिसमें लिखा था कि जो आरोप यह लोग विद्या सागर पर लगा रहे हैं, उसका लिखित रूप से खंडन करें। साथ ही माफी भी मांगे। मगर उनके नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। बताया कि ये लोग उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब कर रहे हैं। इससे उसकी बीमारी बढ़ गई है, चिंता में रहने के कारण उसकी जान भी जा सकती है। इसकी जिम्मेदारी इन सभी 16 लोगों की होगी।
1 करोड़ की मानहानि का ठोका दावा
उन्होंने बताया कि यहां बात पैसों की नहीं है। लेकिन इस तरह से बार बार बोला कि “लड्डू खा गया” से काफी परेशानी हुई। ऐसे में विद्या सागर की ओर से सेक्टर के 16 अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में एक करोड़ की मानहानि का वाद दायर किया गया। इस मामले में अब 27 जनवरी को सुनवाई होगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई