उत्तर प्रदेश, नोएडा: कुलेसरा, गैलेक्सी डायमंड प्लाजा और गौड़ सिटी के पास बनेंगे एफओबी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कुलेसरा, गैलेक्सी डायमंड प्लाजा और गौड़ सिटी के पास बनेंगे एफओबी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्राधिकरण ग्रेनो वेस्ट में तीन और फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनवाएगा। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा। ये एफओबी कुलेसरा, गौड़ सिटी-1 के सामने और 130 मीटर रोड पर गैलेक्सी डायमंड प्लाजा के सामने बनेंगे। इनका टेंडर भी जारी कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग सड़क पार कर रहे हैं। ऐसे में हादसे का खतरा रहता है। इससे जाम भी लगता है।
एफओबी बनने से हजारों लोग सुरक्षित सड़क पार कर पाएंगे। इससे जाम का समाधान होगा। ग्रेनो वेस्ट में चार एफओबी बने हैं। ये गौड़ सिटी मॉल, एकमूर्ति गोलचक्कर, यथार्थ अस्पताल और ईकोविलेज-वन सोसाइटी के पास बने हैं। ग्रेनो वेस्ट में अभी कई और एफओबी का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ऐस सिटी गोलचक्कर और डीमार्ट के सामने एफओबी बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर उच्च अफसरों के पास भेजा गया है।
ग्रेटर नोएडा में तीन एफओबी जगत फार्म, कैलाश अस्पताल और जिला न्यायालय के सामने बनाए जा रहे हैं। जगत फार्म और कैलाश अस्पताल के सामने वाले एफओबी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहां लिफ्ट लगाई जा रही है। जिला न्यायालय के बाहर भी काम तेजी से चल रहा है। अगले माह तक एफओबी के शुरू होने की उम्मीद है।
वर्जन
ग्रेनो वेस्ट में कई जगह पर एफओबी बनाने की जरूरत है। फिलहाल तीन नए एफओबी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही निर्माण भी शुरू होगा। एफओबी बनने से लोगों को राहत मिलेगी। -प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेनो प्राधिकरण