उत्तर प्रदेश, नोएडा: केमिस्ट शॉप खुलवाने और अस्पताल में एमडी का पद देने के नाम पर ठगी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: केमिस्ट शॉप खुलवाने और अस्पताल में एमडी का पद देने के नाम पर ठगी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में एक व्यक्ति से 1 करोड़ 25 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। केमिस्ट शॉप खुलवाने का ऑफर देकर 20 लाख रुपये ले लिए और अस्पताल में एमडी का पद देने के नाम पर यह फ्रॉड किया गया है। इस मामले में तीन नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ अदालत के आदेश पर थाना सेक्टर-113 में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों में दो डॉक्टर भी शामिल हैं।
सेक्टर-122 स्थित एमडी सिटी अस्पताल के धीरज गहलौत ने पुलिस को शिकायत दी। बताया कि वर्ष 2022 में डॉक्टर रवि और डॉक्टर रंजीत वर्मा ने अपने आप को एमडी सिटी अस्पताल एलएलपी का मालिक बताया और मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव दिया। इसके लिए धीरज को 20 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। दोनों की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने उनके तरफ से बताए गए खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
मेडिकल स्टोर खुलवाने का लिखित अनुबंध करने का आश्वासन देने के बाद भी वे दोनों अपने वादे से मुकर गए। उन्होंने 40 लाख रुपये लेकर केमिस्ट शॉप गैलेक्सी फॉर्मा को दे दी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जब दोनों डॉक्टरों से अपने पैसे वापस मांगे, तो रंजीत वर्मा ने आश्वासन दिया कि भुगतान की गई धनराशि में से डॉक्टर रवि के शेयर का भुगतान कर दिया जाएगा। आरओसी में डॉक्टर रवि का नाम हटवाकर शिकायतकर्ता का नाम जुड़वा दिया जाएगा।डॉक्टर रंजीत वर्मा ने शिकायतकर्ता से इस दौरान यह भी कहा कि नए समझौते के मुताबिक डॉक्टर रवि आसानी से समझौते नामे पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। इसके लिए पहले संदीप वर्मा का नाम और बाद में शिकायतकर्ता का नाम जुड़वाने की बात कही गई। शिकायतकर्ता से अस्पताल में हिस्सेदारी दिलाने के नाम पर अलग अलग तिथियों में सवा करोड़ रुपये लिए गए। शिकायतकर्ता को 51 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाने का सौदा हुआ था, हालांकि उसे 49 प्रतिशत का ही हिस्सेदार बनाया गया।
हत्या कराने की धमकी
डॉक्टर रवि और रंजीत ने सुनियोजित योजना के तहत शिकायतकर्ता का नाम बैंक में नहीं जोड़ा। एकल हस्ताक्षर कर धनराशि निकाली जाने लगी और यहीं से गबन और ठगी की शुरुआत हुई। शिकायतकर्ता ने जब अस्पताल के आय और व्यय का हिसाब मांगा तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। नामजद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के अस्पताल आने पर हत्या करवाने की धमकी दी।
डॉक्टर का आपराधिक इतिहास
शिकायतकर्ता का दावा है कि डॉक्टर रंजीत का आपराधिक इतिहास भी है। डाक्टर रंजीत पर बिना डिग्रीधारक डॉक्टरों की टीम बनाकर अस्पताल में इलाज के नाम धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि बीते साल सेटलमेंट के लिए डॉक्टर रंजीत ने उसे नोएडा बुलाया। यहां रंजीत की तरफ से बुलाए गए हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों ने शिकायतकर्ता को बंधक बनाकर कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा लिए। थाना पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।