उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कपड़े प्रेस करने वाले को सड़क पर गिराकर पीटा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कपड़े प्रेस करने वाले को सड़क पर गिराकर पीटा

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-28 में कपड़े प्रेस करने वाले युवक को एक व्यक्ति ने सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीट दिया। आरोपी के छाती पर खड़े होने से पीड़ित की पसलियां टूट गईं। पीड़ित के भाई ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 में थाने में केस दर्ज कराया है। जिला हरदोई के गांव ठकुरी खेड़ा निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि उनका भाई राजू सेक्टर-28 में कपड़े प्रेस करने का काम करता है। राजू गुरुवार रात करीब आठ बजे वार्ड नंबर-1 के गार्ड रूम के पास खड़ा था। इसी दौरान वार्ड नंबर-2 निवासी नीतिन घई आया और राजू से गाली-गलौज शुरू कर दी। राजू ने विरोध किया तो नितिन राजू का गिरेबां पकड़कर मारपीट करने लगा। नितिन ने राजू को सड़क पर गिरा लिया और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, आरोपी ने छाती पर कई बार लात मारीं और फिर राजू की छाती पर दोनों पैर रखकर खड़ा हो गया। लोगों को आता देखकर भाग गया। राजू किसी तरह से कराहते हुए अपने घर पहुंचा और परिजन को आपबीती बताई। राजू के भाई राजेश ने 14 मार्च को पुलिस से शिकायत की और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिया। पुलिस ने छाती पर दर्द और चोट होने के कारण राजू का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। सेक्टर-27 में एक्सरा व उपचार कराने के दौरान पता चला कि पसलियों में फ्रैक्चर है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button