उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: जिले में गैंगस्टर की सवा चार अरब से अधिक की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश, नोएडा: जिले में गैंगस्टर की सवा चार अरब से अधिक की संपत्ति जब्त

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। जिले में कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने बीते तीन वर्षों में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत 50 से अधिक अपराधियों और माफिया की चार अरब 37 करोड 91 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई गैंगस्टर ऐक्ट के कुल 89 मामलों में हुई। जिन अपराधियों पर कार्रवाई हुई, उनमें से ज्यादातर गिरोह बनाकर अपराध कर रहे थे। पुलिस ने उनकी संपत्ति जब्त कर ऐसे बदमाशों की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ दी। कमिश्नरेट पुलिस की मीडिया सेल की ओर से सोमवार को जारी किए डाटा के अनुसार वर्ष 2022 में तीनों जोन में गैंगस्टर ऐक्ट के 31 मामलों से संबंधित 59 करोड़ 15 लाख 34 हजार 669 रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया। वर्ष 2023 में 39 मामलों में 81 करोड़ 87 लाख 70 हजार 319 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। वर्ष 2024 में 14 मामलों में 130 करोड़ 25 लाख 51 हजार 43 रुपये की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया गया। वर्ष 2025 के शुरुआती तीन महीने में पुलिस ने महज पांच मामलों में 116 करोड़ 62 लाख 50 हजार 192 रुपये की संपत्ति जब्त की। यह संपत्ति ऐसे बदमाशों या अपराधियों की थी, जिनकी वजह से समाज में भय व्याप्त था। गैंगस्टर की संपत्ति जब्त करने के साथ-साथ पुलिस ने वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के बीच 280 मामलों में 1365 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के मामले में सबसे आगे नोएडा जोन रहा है, जिसने 536 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सुंदर भाटी से कार्रवाई शुरू हुई

जिले में सबसे पहले चर्चित माफिया सुंदर भाटी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी। वह थाना कासना का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई कर दिल्ली के शशि गार्डन शाहदरा स्थित दो मकान को पिछले साल मई में जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 44 लाख 90 हजार रुपये तक आंकी गई थी। दो साल में पुलिस ने माफिया सुंदर भाटी की चार करोड़ 69 लाख 90 हजार रुपये और उसके गैंग के सदस्यों की 61 करोड़ 89 लाख 53 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की। सुंदर भाटी के ऊपर डी-11 गैंग के लीडर होने का आरोप है। उसके खिलाफ दूसरे राज्यों और प्रदेश में हत्या, लूट, अवैध वसूली, गैंगस्टर ऐक्ट और गुंडा ऐक्ट में 47 केस दर्ज हैं। इस अवधि में माफिया राज सिंह भाटी की लाखों की संपत्ति जब्त हुई। गैंगस्टर अनिल भाटी, माफिया मनोज उर्फ आसे और रणदीप भाटी गैंग के बदमाश अमित, संजय भाटी आदि की करोड़ों रुपये की कीमत की संपत्ति को जब्त किया गया। इसी के साथ में रणदीप भाटी गैंग के अपराधी योगेश डाबरा, कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग के कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले में स्क्रैप माफिया रवि काना के नाम से चर्चित रवि नागर की पुलिस ने चल-अचल संपत्ति जब्त की, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये आंकी गई। पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई कर उसे जेल भी भेजा।

गैंगस्टर ऐक्ट के तहत अपराधियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित कर जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते कई कुख्यात अपराधी सलाखों के पीछे भी पहुंचे हैं।

लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button