उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में दांवपेच लगाएंगे जिले के 24 पहलवान

उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में दांवपेच लगाएंगे जिले के 24 पहलवान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।प्रदेशस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के करीब 24 पहलवान दांवपेच लगाएंगे। प्रतियोगिता के लिए बालक व बालिका वर्ग में पहलवानों का चयन नोएडा में हुए जिला कुश्ती ट्रायल से हुआ है। चयनित पहलवान आगरा में होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला कुश्ती संघ की ओर से नोएडा के बहलोलपुर गांव स्थित भोला पहलवान अखाड़े में शुक्रवार को अंडर-23 जिलास्तरीय कुश्ती ट्रायल शुक्रवार को हुआ। बालक वर्ग के फ्री स्टाइल में विरेंद्र यादव (57 किग्रा), विशाल पाठक (61 किग्रा), नितेश पाठक (65 किग्रा), लविश यादव (70 किग्रा), रवि यादव (74 किग्रा), अनुज कुमार(79 किग्रा), अंकित यादव (86 किग्रा), कर्म भड़ाना (92 किग्रा), आकाश भाटी (97 किग्रा) और कलवा गुर्जर (125 किग्रा) का चयन जिले की टीम में हुआ है।

ग्रीको रोमन टीम के लिए वंश मावी (67 किग्रा), रितिक नागर (72 किग्रा), रोहित यादव (77 किग्रा), भारत यादव (82 किग्रा), हरीश यादव (87 किग्रा), हिमांशु यादव (97 किग्रा) और अखिलेश यादव (130 किग्रा) का चयन हुआ है। बालिका वर्ग में अकांक्षा (50 किग्रा), शुहाना भाटी (53 किग्रा), प्रतिभा (59 किग्रा), शीतल तंवर (62 किग्रा), हरिता यादव (65 किग्रा), रूही शर्मा (72 किग्रा), कुमारी अंजू और (76 किग्रा) का चयन राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

चयनित पहलवान 8 से 10 अगस्त तक आगरा में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित पहलवानों को गौतमबुद्ध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव, संरक्षक चतर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परीक्षित नागर, कोषाध्यक्ष संतराम भाटी, महासचिव रवि गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्तन यादव ने बधाई दी।

 

एनसीपीई के चार पहलवान शामिल
कोच रवि गुर्जर ने बताया कि जिले के चयनित पहलवानों में करीब चार पहलवान शीतल, सुहाना, प्रतिभा व वंश मावी ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित धूम मानिकपुर के नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कुश्ती अकादमी के शामिल हैं। जिले के पहलवानों की मेहनत व लगन को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button