उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 25 देशों के 250 एथलीट दिखाएंगे दम, भारत और चीन में होगी टक्कर
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 25 देशों के 250 एथलीट दिखाएंगे दम, भारत और चीन में होगी टक्कर

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम भारत समेत करीब 25 देशों के 250 एथलीट अपना दम दिखाएंगे। दरअसल, स्टेडियम में 17 से 26 मार्च तक इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को शहीद पथिक स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि भारत में धीरे-धीरे सॉफ्ट टेनिस का प्रभाव बढ़ रहा है। आज के समय में सॉफ्ट टेनिस के एथलीट लाखों में हैं। सभी खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहते हैं। इसी को देखते हुए प्रतियोगिता का आयोजना किया जा रहा है। जहां वह अपनी प्रतिभा दिखाकर आराम से आगे बढ़ जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भारत और चीन के खिलाड़ी भी आपस में भिड़ेंगे। भाजपा प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य राकेश त्रिपाठी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के सपनों को सच कर रहे हैं। उनकी बदौलत ही भारतीय खिलाड़ियों को विदेशियों के साथ भारत में ही खेलने का मौका मिल रहा हे। उनका कहना है कि इस प्रतियोगिता के जरिए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर पर चमकने का मौका मिलेगा।
खिलाड़ियों का रखा जाएगा विशेष ख्याल
उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक और दादरी के विधाक तेजपाल नागर का कहना है कि इस प्रतियोगिता में भारत समेत 25 देशों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने का विशेष ख्याल रखा जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर तैयारियां की जा रही है।
इन देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल
इन प्रतियोगिताओं में भारत सहित 25 देशों के लगभग 250 एथलीट भाग लेंगे, जिनमें कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलीपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान (ताइपे), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांगलादेश, पाकिस्तान और मालदीव शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में जमकर खेली गई होली, मुस्लिम समाज ने पढ़ी नमाज