उत्तर प्रदेश, नोएडा: घर में घुसकर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप
उत्तर प्रदेश, नोएडा: घर में घुसकर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सलेमपुर गुर्जर गांव में रहने वाले एक दुकानदार ने पड़ोसी दुकानदार और उसके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी उनके घर की महिलाओं की तरफ गलत इशारे करता है और छेड़खानी भी करता है। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलेमपुर गांव का रहने वाला एक व्यक्ति कस्बे में दुकान चलाता है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोस में अरमान की दुकान है। आरोप है कि अरमान पड़ोस में दुकान होने के चलते रंजिश मानता है। इसी के चलते वह रोजाना गलत व्यवहार करता है। सोमवार को आरोपी अरमान ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनके घर की महिलाओं की तरफ गलत इशारे करता है। वह छेड़खानी भी कर चुका है। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करता है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई