उत्तर प्रदेश, नोएडा: गर्भवती को दिया धक्का, गार्ड को चप्पलों से पीटा, पैसे लेकर अल्ट्रासाउंड करने का आरोप
उत्तर प्रदेश, नोएडा: गर्भवती को दिया धक्का, गार्ड को चप्पलों से पीटा, पैसे लेकर अल्ट्रासाउंड करने का आरोप

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड के लिए लाइन में लगीं गर्भवती महिलाओं ने गार्ड को चप्पलों से पीट दिया। उनका आरोप है कि गार्ड ने एक गर्भवती को पीछे हटाते हुए दिया। महिलाओं ने कहा कि तीन घंटे से लाइन में लगे लोगों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है जबकि बाद में आने वाले लोगों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। महिलाओं ने पैसे लेकर जांच करने का आरोप भी लगाया।
रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी। यहां बैठा कर्मचारी काम से अंदर चला गया। काफी देर तक नहीं आया तो महिलाओं ने उसे बुलाना शुरू कर दिया। इस पर गार्ड ने चुपचाप लाइन में लगने की सलाह दी। एक शख्स ने इसका विरोध किया तो गार्ड और उसमें नोकझोंक हो गई और गर्भवती महिला को धक्का लग गया जिससे वह गिर गई। इस पर महिलाओं ने गार्ड को पीट दिया।
घंटे से लाइन में लगा हूं, पर नंबर नहीं आया
दिल्ली से आए हासिम ने कहा, ‘तीन घंटे से लाइन में लगा हूं। अभी तक मेरा नंबर नहीं आया है। उलटा गार्ड गलत व्यवहार कर रहा है। बाद में आने वाले लोगों को अंदर भेजा जा रहा है।
गार्ड अपनी ड्यूटी निभाते हुए लाइन लगा रहे थे, इसको लेकर लड़ाई हुई। गार्ड को भी समझाया गया है कि वह मरीजों को अच्छे से बात करें। आगे से ऐसा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। अब से अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को टाइम का स्लॉट दिया जाएगा। -डॉ. अजय राणा, सीएमएस
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे