उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुकान में लगी भीषण आग, करीब सात घंटे से आग पर काबू करने का प्रयास जारी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुकान में लगी भीषण आग, करीब सात घंटे से आग पर काबू करने का प्रयास जारी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-5 स्थित एक दुकान में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। आगजनी की घटना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रण में किया। वहीं दमकल विभाग की 10-15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि काफी हद तक फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है।
थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-5 हरौला में स्थित एक दुकान में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। जिस दुकान में ये आग लगी है वो बिल्डिंग तीन मंजिला बताई जा रही है। सुबह लगी आग को बुझाने में करीब साढ़े सात घंटे से अधिक समय लग गया। लेकिन अब तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। हालांकि काफी हद तक आग पर काबू पा गया है।दुकान में अधिक मात्रा में पेंट्स और थिनर रखे होने के कारण आग भभक भभक कर उठ रही है। जिस कारण आग पर पूरा काबू करने में और समय लग रहा है। फिलहाल फायर फाइटर्स करीब सात घंटे से आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। यह आग नोएडा के सेक्टर-5 में अम्बे पेंट्स की दुकान में लगी है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर-5 में स्थित अम्बे पेंट्स की दुकान में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां मौजूद है जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।दुकान में पेंट्स और थिनर अधिक मात्रा में रखें होने के कारण आग पर काबू पाना में समय लग रहा है। आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस आगजनी में दुकान मालिक का कितना नुकसान हुआ है वो भी आग बुझ जाने के बाद ही जांच के बाद पता चल पाएगा। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की ही संभावना जताई जा रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ