उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डेटिंग एप से होती मुलाकात, फिर सुनसान जगह पर बुलाते मिलने, गाड़ी में बिठा लूट लेते शातिर

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डेटिंग एप से होती मुलाकात, फिर सुनसान जगह पर बुलाते मिलने, गाड़ी में बिठा लूट लेते शातिर

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सूरजपुर थाना पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग एप के जरिए मारपीट और ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एप के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें सुनसान जगह पर बुलाते। मारपीट, लूटपाट और मोबाइल से रुपये ट्रांसफर कराने के बाद वहां से भाग जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19,500 रुपये, एक हुंडई ओरा कार (बिना पंजीकरण प्लेट), दो अवैध तमंचे, दो कारतूस, दो अवैध चाकू और मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपियों को 130 मीटर सड़क से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल (21) निवासी ग्राम रूपवास थाना दादरी, शिवम (19) निवासी ग्राम नया बांस थाना गोंडा, जनपद अलीगढ़, यश (21) निवासी ग्राम नया बांस, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़, मोहित (19) सिंह सोलंकी निवासी ग्राम धूममानिकपुर थाना बादलपुर के रूप में हुई है। इन चारों के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एप के माध्यम से व्यक्तियों से संपर्क करते थे। फिर विश्वास में लेकर उन्हें सुनसान स्थान पर मिलने के लिए बुलाते थे। वहां पर वे पीड़ित को अपनी कार में बैठाते और उस पर हमला कर उसका मोबाइल छीन लेते थे। बाद में पीड़ित के मोबाइल फोन से अपने अन्य साथियों के खातों में रुपये ट्रांसफर करते थे। पीड़ित को डराकर बीच रास्ते में उतार दिया देते और उसका मोबाइल किसी सुनसान स्थान पर फेंक देते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ठगी से मिले रुपये को अपने दो अन्य साथियों अमन निवासी पियावली थाना दादरी और सूरज निवासी खटाना वीरखेड़ा थाना दादरी को ट्रांसफर कर देते थे। यह दोनों आरोपियों को रुपये का 20 प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में प्राप्त होता था। चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सूरजपुर में पहले से पंजीकृत निम्न अभियोग दर्ज हैं। अभियुक्तों ने इस प्रकार की दो घटनाओं को थाना सूरजपुर क्षेत्र में अंजाम दिया था।

प्रकरण 1:
19 जून को तिलपता करनवास के रहने वाले एक युवक से एप के माध्यम से संपर्क कर उसे रुपबास तिराहे पर बुलाया गया। पीड़ित से मारपीट कर उसका मोबाइल छीना गया और 21,500 रुपये माध्यम से ले लिए। इस संबंध में थाना सूरजपुर में मुकदमा पंजीकृत है।

प्रकरण 2:
25 जून को मिग्सन ग्रीन सोसायटी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक युवक से संपर्क कर मिलने के लिए बुलाया गया। उसी प्रकार उसे कार में बैठाकर मारपीट की गई और उसके मोबाइल से 10,300 रुपये जबरन ट्रांसफर कर लिए गए। यह घटना भी एप के माध्यम से हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना सूरजपुर में मुकदमा पंजीकृत है।

Related Articles

Back to top button