उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: देश में युवाओं की सहायता से हासिल करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत को लक्ष्य: दिनेश खटीक

उत्तर प्रदेश, नोएडा: देश में युवाओं की सहायता से हासिल करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत को लक्ष्य: दिनेश खटीक

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में 10वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन ‘जीएलआरसी 2025’ का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक, यूपी चैप्टर के एफआईसीसीआई के चेयरमैन नीरज सिंह द्वारा किया गया।

छात्रों के अंदर वैश्विक नेतृत्व के गुणों को विकसित करने और उद्यमियों, निति निर्माणकर्ताओं, शोधार्थियों को अपने विचार प्रकट करने के मकसद से एमिटी विवि. के एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा ‘भविष्य की राह पर आगे बढ़ना-उभरती प्रौद्योगिकियों और बुद्धिमान प्रणालियों के माध्यम से टिकाऊ व्यवसाय प्रबंधन’ नामक विषय पर आज से 21 मार्च तक 10वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन ‘जीएलआरसी 2025’ का आयोजन किया गया है। सम्मेलन के शुभारंभ पर जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के मिशन को पूर्ण करने मे सबसे अहम भूमिका नौवजवानों की होगी जो आने वाले समय में देश के विभिन्न क्षेत्रों में देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले विश्व में देश की जीडीपी 10वें स्थान पर थी जो आज 5वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंर्तगत हम पांरपरिक उत्पादों के उद्यम को प्रोत्साहित कर रहे है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी क्षेत्रों को विकसित करने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। युवाओं की सहायता से हम प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को अवश्य हासिल करेंगे। यूपी चैप्टर के एफआईसीसीआई के चेयरमैन नीरज सिंह ने कहा कि युवाओं के माध्यम से देश में सुखद परिवर्तन का आने वाला समय दिखाई दे रहा है।सम्मेलन के दौरान वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, प्रो. वाइस चांसलर डा. संजीव बंसल, गौरव ध्यानचंद सहित अन्य मौजूद रहें।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button