उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चुनाव कमेटी के चयन पर हंगामा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चुनाव कमेटी के चयन पर हंगामा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिस सोसाइटी में रविवार को जीबीएम में एओए चुनाव की कमेटी के सदस्यों की चयन प्रक्रिया पर लोगों और पदाधिकारियों में हंगामा हो गया। दरअसल, एओए ने हाथ खड़ा करके सदस्यों के चयन के लिए वोटिंग करवाई गई। इसका लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार से मामले की शिकायत की जाएगी। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि एओए का कार्यकाल 15 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसके बाद दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे। इसको लेकर रविवार को एओए पदाधिकारियों ने जीबीएम का आयोजन किया। जीबीएम से दो दिन पहले एओए सदस्यों ने लोगों को चुनाव कमेटी में अपना नाम शामिल करने मौका दिया। इसके लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया। करीब 27 लोगों ने चुनाव कमेटी में शामिल होने के लिए आवेदन किया। कमेटी में केवल 10 सदस्य ही हैं। एओए अधिकारियों ने जीबीएम में लोगों को हाथ खड़े कर चुनाव कमेटी के सदस्य चुनने के लिए कहा।

लोगों का आरोप है कि किसी भी सदस्य का चयन हाथ खड़े करके नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, जिन सदस्यों ने चुनाव कमेटी में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, उनमें से कुछ लोग और उनके परिजन भी जेबीएम में मौजूद नहीं थे। वे लोग किसी काम से बाहर गए थे। एओए ने एकदम से जीबीएम की घोषणा की। ऐसे में हाथ खड़े कर सदस्य चुनने का मौका दिया जाएगा तो यह उन लोगों के साथ गलत होगा। सभी लोगों ने इस पर विरोध जताया।

लोगों ने कहा कि पर्ची बनाकर किसी बच्चे से चुनाव कमेटी के सदस्यों का चयन ड्रॉ से कराना चाहिए, लेकिन एओए के सदस्यों ने हाथ खड़ा करके ही सदस्यों का चयन करवाया। इस पर एओए के पदाधिकारियों और लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो हंगामे में बदल गई। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह चलता रहा तो इस मामले की शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार से की जाएगी। पंचशील हायनिस सोसाइटी के एओए सचिव विजय ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कमेटी के सदस्यों का चयन किया गया है। तय समय पर चुनाव कराए जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button