उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चूहड़पुर गांव के पास प्राधिकरण टीम ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चूहड़पुर गांव के पास प्राधिकरण टीम ने की कार्रवाई

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। चूहड़पुर गांव के पास विभिन्‍न सोसायटी है। शाम के वक्‍त सड़क के किनारे अवैध बाजार गुलजार हो जाता था। इस कारण सड़क पर आए दिन जाम लगता था। जाम लगने पर कई बार लोगों के बीच मारपीट भी हो चुकी थी। लोगों के द्वारा मांग की गई थी अवैध बाजार हो हटवा कर जाम की समस्‍या से निजात दिलाई जाए। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर दी। खोखे तोड़ने के साथ ही जब्‍तीकरण की कार्रवाई भी की गई है।

प्राधिकरण की टीम ने चुहड़पुर के पास अवैध खोखा लगाने वालों पर कार्रवाई की। अर्बन सर्विस विभाग ने करीब 20 खोखे तोड़ दिए हैं और नौ काउंटर जब्त कर लिये हैं। अर्बन सर्विस विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान और मैनेजर शुभांगी तिवारी की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध खोखे हटाते हुए जब्त करने की कार्रवाई पूरी की है। गंदगी और यातायात बाधित होने की वजह से आसपास के लोग शिकायत कर रहे थे। प्राधिकरण के ओएसडी जितेंद्र गौतम ने चेतावनी दी है कि अवैध खोखे लगाने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। खोखे जब्त करने के साथ ही पेनल्टी भी लगाई जाएगी।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button