राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ के कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान मेरठ के युवक की डूबकर मौत

Hapur News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे ऐतिहासिक गढ़ गंगा मेला 2025 में रविवार सुबह आस्था डूबकर मातम में बदल गई। मेरठ जिले के रोहटा निवासी 32 वर्षीय अमित पुत्र सुभाष की गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई।

हादसे के बाद घाट नंबर-1 पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी। जानकारी के मुताबिक, अमित तीन दिन पहले अपने परिवार के साथ गंगा मेला देखने और स्नान करने गढ़मुक्तेश्वर आया था।

रविवार सुबह वह अपने दोस्तों रूजिन, नवनीत और गोलू के साथ गंगा तट पहुंचा। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान उसने गंगा में छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश गंगा के दलदल भरे हिस्से में सिर फंस गया। सिर न निकल पाने से दम घुटने के कारण उनकी पानी के अंदर ही मौत हो गई।

साथियों ने काफी मशक्कत के बाद अमित को बाहर निकाला और तुरंत मेला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसे गढ़ सीएचसी रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक अमित के परिवार में पत्नी दीपा, एक बेटा और एक बेटी हैं। परिवार पिछले तीन दिनों से मेले में डेरा डाले हुए था। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के साले सचिन ने बताया कि अमित हर साल श्रद्धा और उत्साह के साथ गंगा स्नान के लिए आता था, लेकिन इस बार उसकी आस्था यात्रा मौत में बदल गई।

घटना की सूचना पर मेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गढ कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि “श्रद्धालुओं से बार-बार अपील की जा रही है कि गहरे पानी में न उतरें। घाट नंबर-1 के आसपास अतिरिक्त रिवर पुलिस और गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है ताकि आगे कोई अनहोनी न हो।”

गढ़ गंगा मेले में इन दिनों लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ पुलिस व गोताखोर हर घाट पर तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button