उत्तर प्रदेश, नोएडा: बंदरों के झुंड ने 50 लोगों पर किया हमला, लोगों ने सीएम योगी से की शिकायत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बंदरों के झुंड ने 50 लोगों पर किया हमला, लोगों ने सीएम योगी से की शिकायत

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बांजरपुर गांव में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव में बंदरों की संख्या साढ़े तीन सौ से अधिक हो गई है। इनमें से कई बंदर काफी हिंसक हो चुके हैं। गांव में बंदर अब तक 50 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं।
बंदरों का झुंड घरों में घुसकर उत्पात मचा रहा है। वे छतों पर सूख रहे कपड़ों को फाड़ देते हैं। रसोई में घुसकर सामान को बिखेर देते हैं। बंदरों के डर से लोगों ने बाहर कपड़े सुखाना बंद कर दिया है। बंदर विशेषकर महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। उनके हाथों में सामान देखते ही झपट पड़ते हैं। गांव में ऐसी कोई छत या चारदीवारी नहीं बची, जहां बंदरों का झुंड न दिखता हो।
छह महीनों से कर रहे शिकायत
ग्रामीणों ने पिछले छह महीने में कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। डीएम से लेकर समाधान दिवस शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।
सीएम योगी से की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की है। इसके अलावा जनप्रतिनिधि के जरिए सीएम योगी से सीधे भी शिकायत की गई है।
डीएम कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
ग्रामीण विपिन भाटी का कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो वे डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ