उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बैंक मैनेजर की हत्या का खुलासा, 15 लाख में साले ने करवाई जीजा की हत्या, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बैंक मैनेजर की हत्या का खुलासा, 15 लाख में साले ने करवाई जीजा की हत्या, दो गिरफ्तार

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा पुलिस ने बैंक मैनेजर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। मृतक मनजीत मिश्रा की हत्या उनके साले ने शार्प शूटरों से करवाई थी। पुलिस ने आरोपी साले सचिन राठौर और उसके साथी प्रवीण उर्फ तिलके को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल शार्प शूटर अभी फरार हैं। घटना 21 फरवरी की सुबह करीब 8:30 बजे की है। मनजीत मिश्रा डाटा सेंटर डी पार्क तिराहे के पास गोली लगने से मृत पाए गए। वह वसुंधरा, गाजियाबाद में रहते थे और डाटा सेंटर में प्राइवेट नौकरी करते थे।पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाईं। जांच में गाजियाबाद से नोएडा तक लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में देखा गया कि मनजीत जब अपनी कार से ड्यूटी के लिए निकले, तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर उनका पीछा कर रहे थे। डाटा सेंटर तिराहे पर मौका देखकर उन्होंने मनजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने डाटा सेंटर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक के साले सचिन राठौर ने 15 लाख रुपये में शार्प शूटरों को हत्या के लिए हायर किया था।

डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि मृतक मनजीत की मेघा से 28 जनवरी 2024 को शादी हुई थी । शादी के करीब 15 दिन बाद ही मनजीत मिश्रा के पिता की सडक दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी थी । इस घटना के बाद मनजीत के घर वाले मेघा को बुरा-भला कहने लगे थे और आये दिन मेघा व मंजीत व उसके परिजनों का आपस में झगडा होता रहता था। जिसकी एक बार शिकायत मेघा के भाई सचिन ने पुलिस मे भी की थी। तथा मंजीत ने अपनी जान को खतरा होने की शिकायत दिनांक 19.08.2024 को इन्दरापुरम थाने में की थी। 20 जून 2024 को मनजीत, मेघा को उसके घर बाद में ले जाने को कहकर छोड़ आया था और इसके बाद मनजीत मेघा को लेने नही आया। मेघा के परिवार ने बार-बार समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन मंजीत और उसके घर वाले नही माने। तंग परेशान होकर मेघा के भाई सचिन ने कोर्ट में वाद दायर किया। जिसमें मीडियेशन चल रहा था। मेघा के परिवार वाले मेघा को देखकर परेशान होते थे। मेघा की हालत को देखकर मेघा के भाई सचिन ने एक दिन अपने साथ काम करने वाले प्रवीण से कहा कि हम परेशान हो गये है, मंजीत का काम तमाम करा दो। तो प्रवीण ने कहा कि मंजीत को मैं रास्ते से हटवा दूंगा। सचिन ने मंजीत को रास्ते हटाने के लिए प्रवीण को 15 लाख रूपये देने का वादा किया था। 5 लाख रूपये दिसम्बर 2024 में प्रवीण को दे दिये थे और प्रवीण ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को मंजीत की हत्या कराने के लिए शूटर हायर किये थे। इन सभी की योजना के मुताबिक दोनों शूटरों के होटल गाजियाबाद में रूकने का इंतजाम किया था और इन दोनो ने ही मंजीत का घर इन दोनों को दिखाया था। योजना के मुताबिक, यह दोनों 20 फरवरी को इसी होटल में रुके थे । फिर अगले दिन इन दोनो ने मंजीत मिश्रा की रैकी कर इसकी गाड़ी का पीछा करके डी-पार्क डाट सेन्टर तिराहे पर योजना के मुताबिक गाड़ी में टक्कर मारकर गिर गये थे और जैसे ही मंजीत इनके पास आया, तो इन दोनों ने मंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से भाग गये थे।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button