उत्तर प्रदेश, नोएडा: बदमाशों ने दो घरों को बनाया निशाना, कैमरे में कैद हुए बदमाश
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बदमाशों ने दो घरों को बनाया निशाना, कैमरे में कैद हुए बदमाश

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा व जेवर कोतवाली क्षेत्र के मुढरह और नगला शाहपुर गांव में बृहस्पतिवार रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मुढरह में बुर्जुग दंपती के घर में छत के रास्ते घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया तो शाहपुर में दरवाजा खोल चोर घर में दाखिल हुए। वहीं, घटना के वक्त दंपती घर में अंदर न आ सके, इसके लिए चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। सुबह उठने पर दंपती ने घटना की भनक लगते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।
रबूपुरा के नगला शाहपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे बदमाश उनके घर में घुसे। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले आसपास के घरों के बाहर से दरवाजे बंद कर दिए। लगभग एक घंटे तक घर में कमरों के ताले और अलमारी में रखे लगभग पांच लाख नगदी और 20 तोला सोने के जेवरात के अलाला चार किलों चांदी के जेवरात व अन्य समान चोरी कर फरार हो गए।वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद जाते वक्त बदमाश पड़ौस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। एक बदमाश घटना के वक्त बाहर गली में लगातार रैकी करता भी दिख रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड ने जांच की है।
बैठक का दरवाजा बाहर से बंद मिला
वहीं, जेवर के मुढरह गांव निवासी विजयपाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह अपने घर के बाहरी हिस्से में बनी बैठक में सो रहे थे। सुबह पौने छह बजे जब वह नींद से उठे तो उनकी बैठक का दरवाजा बाहर से बंद मिला। किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर गए जहां दूसरे कमरे, किचन व मंदिर के गेटों के ताले टूटे हुए थे। बताया गया कि कमरे में अंदर जाकर देखा जहां अलमारी खुली पड़ी थी और सारा समान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि तीन तोला सोने की दो चैन, डेढ़ तोला सोने की तीन अंगूठी, 250 ग्राम चांदी की नौ पाजेब, एक जोड़ी कुंडल 30 हजार रुपये नकद और कपड़े अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे