उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 10वीं फेल ने ऐसे ठगे 1 करोड़ रुपये, लोन दिलाने में मदद करने वाले तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 10वीं फेल ने ऐसे ठगे 1 करोड़ रुपये, लोन दिलाने में मदद करने वाले तीन गिरफ्तार

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। थाना पुलिस व साइबर सेल पुलिस ने शहर के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के एच ब्लॉक में मनी ऑन नवकार फाइनेंशियल सर्विसेज, मनी वन मैनेजमेंट सर्विसेज व नवकार फिनविजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी लोन दिलाने के लिए चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर दसवीं फेल संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। साइबर हेल्प डेस्क पर गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके अन्य साथियों की तलाश और उनका आपराधिक इतिहास जुटाने में जुटी है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि साइबर हेल्प डेस्क को नोएडा सेक्टर 63 एच ब्लॉक में मनी ऑन नवाकार नाम से चल रही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर 1.38 लाख रुपये की ठगी की शिकायत मिली थी।टीम ने जांच की और कॉल सेंटर संचालक अरिहंत जैन निवासी मोहल्ला भुउरा का बांस, बीकानेर, राजस्थान, धर्मेंद्र निवासी ग्राम बछगांव, थाना नारकी, फिरोजाबाद और आकाश निवासी मोहल्ला सात बिगहा कॉलोनी, कासनगंज को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल तीनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख शाहबेरी स्थित साईं रेजीडेंसी में रह रहे थे। इनके पास से चार लैपटॉप, 14 मोबाइल, एक प्रिंटर, 18 चेक बुक, पांच चेक, 50 विजिटिंग कार्ड और नौ मुहरें बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इंटरनेट मीडिया पर चंद दिनों में एक करोड़ तक का लोन दिलाने का दुष्प्रचार करते थे। विश्वास जीतने के लिए वे बैंक चेक की कॉपी भी भेजते थे।

ऐसे करते थे ठगी
जब लोग लालच में आकर उनसे संपर्क करते तो वे उनके दस्तावेज ले लेते और लोन दिलाने के लिए शुरुआत में 3% कमीशन और 18% GST वसूलते। फिर वे बहाने बनाने लगते कि बैंक से जुड़ी उनकी CIBIL रिपोर्ट खराब है। अगर आवेदक उन्हें ज्यादा परेशान करता तो वह नंबर ब्लॉक कर देते। इसमें वे दूसरे राज्यों के लोगों को टारगेट करते और उन्हें प्राथमिकता देते।
साइबर पोर्टल पर आठ शिकायत दर्जजांच में पता चला है कि आरोपियों के तीन बैंक खातों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर आठ शिकायतें दर्ज की गई हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते पर तीन, कोटक महिंद्रा बैंक खाते पर तीन और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते पर दो शिकायतें दर्ज की गई हैं। कंपनी के निदेशक अरिहंत 10वीं कक्षा में फेल हैं, जबकि धर्मेंद्र और आकाश 8वीं कक्षा में फेल हैं।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button