राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी मुकेश उर्फ लाखन का 97 लाख का गेस्ट हाउस कुर्क

Mathura News : मथुरा में अपराधियों पर नकेल कसते हुए थाना वृंदावन पुलिस ने आज एक शातिर अपराधी मुकेश उर्फ लाखन की लगभग 97 लाख 43 हजार रुपये की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दिया है।

गैंगस्टर मुकेश उर्फ लाखन पुत्र बच्चू, निवासी गौरा नगर कॉलोनी, थाना वृंदावन, पर एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ हेतु अपराध करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। उसने अवैध रूप से अर्जित धन से पानीघाट चौराहा, परिक्रमा मार्ग पर अपनी माँ श्रीमती शिवदेवी के नाम पर 167.22 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तीन मंजिला वैष्णवी गेस्ट हाउस का निर्माण कराया था।

जिला मजिस्ट्रेट, मथुरा ने दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को इस संपत्ति के जब्तीकरण का आदेश पारित किया था। इसी आदेश के अनुपालन में, आज क्षेत्राधिकारी सदर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

मौके पर मुनादी और कुर्की पुलिस टीम ने पानीघाट चौराहा परिक्रमा मार्ग स्थित इस अचल संपत्ति/गेस्ट हाउस पर कुर्की का बोर्ड लगाते हुए आदेशानुसार संपत्ति को कुर्क किया। साथ ही, सार्वजनिक रूप से मुनादी भी कराई गई ताकि आम जनता को इस कार्रवाई की जानकारी मिल सके।

अभियुक्त मुकेश उर्फ लाखन का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, डकैती की तैयारी, बलवा और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 10 गंभीर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से संगठित अपराधों के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों में भय व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button