Crimeउत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पकड़े तीन ठग

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए...

Hapur News : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों के नाम पर क्रेडिट कार्ड का एडऑन कार्ड जारी कर उनके साथ लाखों की ठगी को अंजाम दे रहा था।

गिरोह का मास्टरमाइंड था अमन अग्रवाल

गिरोह के सदस्य एचडीएफसी बैंक के ऐप के जरिए ग्राहकों के नाम से एडऑन क्रेडिट कार्ड जारी करवा लेते थे। फिर इन कार्डों के जरिए जनसेवा केंद्रों के माध्यम से बड़ी रकम निकाली जाती थी। लोगों को शक न हो, इसके लिए बैंक की फर्जी रसीदें तैयार कर मोबाइल पर भेज दी जाती थीं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

आरोपी मोहित त्यागी पुत्र हरिओम त्यागी, निवासी ग्राम रामपुर, थाना हाफिजपुर, हापुड़, प्रमोद कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम माहिपुर, थाना खुर्जा, बुलंदशहर, अमन अग्रवाल पुत्र ललित अग्रवाल, निवासी भगवानपुरी, थाना हापुड़ देहात- एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

बरामद हुई सामग्री

गिरोह से 18 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, तीन मोबाइल फोन, कूटरचित रसीदें, नकदी राशि सामग्री बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने हापुड़ निवासी मनीष अग्रवाल के क्रेडिट कार्ड से करीब 14 लाख रुपये की ठगी की थी।

अमन अग्रवाल ने अपने बैंक कर्मचारी होने का फायदा उठाया

अमन अग्रवाल अपने बैंक कर्मचारी होने का फायदा उठाकर कार्ड जारी करता और गिरोह को सौंप देता। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की पहचान करने में जुट गई है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि इस खुलासे से भविष्य में होने वाली इस तरह की ठगी पर प्रभावी रोकथाम संभव होगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई से यह साबित कर दिया है कि वह साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में सक्षम है।

भविष्य में नहीं होगी इस तरह की ठगी

पुलिस की इस कार्रवाई से भविष्य में इस तरह की ठगी नहीं होने की उम्मीद है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई से साइबर अपराधियों को एक बड़ा झटका दिया है।

Related Articles

Back to top button