राज्यउत्तर प्रदेश

अब फुटवियर के क्षेत्र में दूसरे कॅरिअर की शुरुआत करेंगे सैन्यकर्मी

अब फुटवियर के क्षेत्र में दूसरे कॅरिअर की शुरुआत करेंगे सैन्यकर्मी

नोएडा।शहर के सेक्टर-24 स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) नोएडा ने रक्षा मंत्रालय की डायरेक्टरेट जनरल रिसेटलमेंट (डीजीआर) योजना के अंतर्गत आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट का सफलतापूर्वक समापन किया। इसकी शुरुआत नौ जून को हुई थी। इसका उद्देश्य जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स (जेसीओ) को सैन्य सेवा से नागरिक जीवन में सहज बदलाव के लिए तैयार करना रहा।

एफडीडीआई की कार्यकारी निदेशक मंजू मन ने बताया, कार्यक्रम में रिटेल ऑपरेशंस, मर्चेंडाइजिंग, प्रमोशंस, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, सस्टेनेबिलिटी, उद्यमिता और कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रिटेल प्रोफेशनल कमल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button