उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में आनंदा डेयरी के प्लांटों पर आयकर विभाग का छापा, एक साथ कार्रवाई से मचा हड़कंप

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह बुलंदशहर और अमरोहा में स्थित आनंदा डेयरी के प्लांटों पर एक साथ छापेमारी की। जनपद बुलंदशहर के गढ़ रोड और अमरोहा के गजरौला स्थित फैक्ट्रियों में सुबह करीब छह बजे पहुंची इनकम टैक्स टीमों ने प्लांटों को अपने कब्जे में ले लिया और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को परिसर के भीतर ही रोक दिया।

अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ पहुंची टीमों की अचानक हुई इस कार्रवाई से डेरी प्लांटों में हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ। कर्मचारियों ने बताया कि जांच के दौरान उनके मोबाइल फोन भी जमा करा लिए गए। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीमें करीब आठ से दस कारों में सवार होकर प्लांटों पर पहुंची थीं। आनंदा डेयरी प्लांट में घी, पनीर, दूध और दही जैसे दुग्ध उत्पादों की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का कार्य किया जाता है।

स्याना में गढ़ रोड स्थित प्लांट परिसर में टीम के पहुंचते ही गतिविधियां तेज हो गईं और सुबह की शिफ्ट में काम पर आए कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीमें कंपनी से जुड़े सभी दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी हुई थीं और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button