उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

Hapur News : हापुड़ में धौलाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांव पिपलेडा में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1,97,500 रुपए नकद और करीब छह लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।
पीड़ित इस्माईल ने 20 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जल्द ही आरोपियों तक पहुंच गई।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार महिला फरहीन, इस्माईल की बहू है। फरहीन का डेढ़ वर्ष से ग्राम पलवाड़ा निवासी वाहिद से प्रेम संबंध था। दोनों ने मिलकर 19-20 अगस्त की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट की टीम ने वाहिद को पिपलैड़ा ईदगाह के पास से और फरहीन को पिपलैड़ा अड्डे से गिरफ्तार किया। बरामद सामान में सोने-चांदी के हार, चैन, कंगन, अंगूठियां, झुमकी, बाली, पाजेब, कड़े, बच्चों की अंगूठी, हाथ फूल और दो घड़ियां शामिल हैं।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस मामले के खुलासे पर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की सराहना की है।