राज्यहरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूलावासियाँ को 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूलावासियाँ को 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स काम्पैक्स और स्टेट इंसिस्टयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नाॅलोजी का किया शिलान्यास

दोनों परियोजनाएं हरियाणा की प्रगति के साथ-साथ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का आधार

रिपोर्ट : पार्वती रमोला

पंचकूला, 12 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला वासियों को लगभग 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स काम्पैक्स और स्टेट इंसिस्टयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नाॅलोजी का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि भी देने की घोषणा की।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है वह युवाओं के उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगी।

उन्होंने कहा कि 13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाली इस विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और यह आगामी दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। 10 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले स्टेट इंसिस्टयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नाॅलोजी का निर्माण लगभग 165 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और यह आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा।

हरियाणा के साथ लगते पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी शूटिंग रेंज में कर सकेंगे अभ्यास

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज युवा परम्परागत खेलों के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलम्पिंक में शूटिंग में ही पदक जीतकर देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा के अन्य क्षेत्रों और हरियाणा के साथ लगते पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे।

राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में किया आरम्भ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में स्थापित होने वाला स्टेट इंसिस्टयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नाॅलोजी प्रोद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन संस्थान होगा। इस राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में आरम्भ कर दिया गया था तथा विद्यार्थियों की कक्षाएं राजकीय बहुतकनीकी सेक्टर-26 के परिसर में 90 विद्यार्थियों के साथ शुरू की थी। इस वर्ष से संस्थान में इमर्जिंग टैक्नाॅलोजी के कोर्सिज जैसे आर्टिफिशियल इंटेरीजेंश और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबिटेक्स एवं आॅटोमेशन में 180 विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमताओं के साथ आरम्भ किया जा रहा है।

हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि इस काॅलेज में छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाएगा। जिससे वो उद्योग की मांगों को पूरा कर सकेंगे और राज्य एवं देश के विकास में योगदान देंगे। हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे युवा ना केवल रोजगार प्राप्त करेंगे बल्कि उद्यमी भी बनेंगे। बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षित करने के लिए प्रयासों के तहत सरकार द्वारा हरियाणा में राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न संस्थाओं की स्थापना की गई है। जिसमें पंचकूला में निफट, उमरी कुरूक्षेत्र में एनआईडी, महाज्ञानी ऋषि अष्टवक्र केन्द्र (बोलने और सुनने में अक्षम छात्रों के लिए) जोकि उत्तर भारत में पहला ऐसा एकमात्र संस्थान है।

15 नये पाॅलिटैक्निक और 4 नये राजकीय इंजीनियरिंग की करी स्थापना

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रोद्योगिक के उभरते क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने और हरियाणा के युवाओं के लिए अधिक रोजगार की संभवनाएं पैदा करने के लिए पिछले 10 वर्षों में 15 नये पाॅलिटैक्निक और 4 नये राजकीय इंजीनियरिंग की स्थापना की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी पाॅलिटैक्निक में वर्ष 2023-24 तक छात्रों की प्रवेश क्षमता 4590 और 4 राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश क्षमता 1110 बढ़ाई गई है।

दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूला वासियों के लिए एतिहासिक दिन है। जब मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। जो हमारे युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अहम साबित होंगी।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की कर सकेंगे मेजबानी

उन्होंने कहा कि इस शूटिंग रेंज के स्थापित होने से शूटिंग के उभरते खिलाड़ी ना केवल यहां अभ्यास कर सकेंगे बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी। इसके अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय एथिलीटों द्वारा खेल विज्ञान और रिकवरी केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेट इंसिस्टयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नाॅलोजी में पंचकूला के साथ-साथ प्रदेशभर से बच्चे यहां पर प्रोद्योगिकी शिक्षा प्राप्त करके इंजीनियर बन सकेंगे और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। आज की ये दोनों परियोजनाएं हरियाणा की प्रगति के साथ-साथ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण परियोजना के सीईओ श्री केएम पांडूरंगा, कौशल विकास और ओद्योगिक प्रशिक्षक विभाग के महानिदेशक श्री विवेक आग्रवाल, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया सचिव प्रवीन अत्रेय, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, गौतम राणा, सिद्धार्थ राणा और जेपी जांगड़ा, पार्षद राकेश वाल्मीकि, रंजिता मेहता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button