उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: युवक ने किया था आत्मदाह, पत्नी समेत चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: युवक ने किया था आत्मदाह, पत्नी समेत चार गिरफ्तार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में युवक की जलकर मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। उसने आत्मदाह किया था, जबकि परिजनों ने ससुरालियों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर पत्नी, सास, ससुर व साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि शहीदनगर निवासी 25 वर्षीय दानिश को ससुरालियों ने जलाकर मार डाला है। आरोप था कि वह 13 फरवरी को शब-ए-बारात पर ससुराल में तीन वर्षीय बेटी से मिलने गया था, जहां साले ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। मरने से पहले दानिश का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने जिंदा जलाने की बात कही थी। पुलिस को जांच के दौरान ससुरालियों के घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली, जिसमें दानिश ई-रिक्शे से ससुराल पहुंचता है और घर के पास वाली गली में जाकर रुकता है। कुछ सेकेंड बाद ही वह आग लगी हालत में ससुरालियों के घर में घुसता दिख रहा है। इस दौरान गेट पर एक बच्चा भी उसकी चपेट में आने बचता है। इस फुटेज के सामने आने के बाद दानिश की मां अमीना ने शिकायत दी कि दानिश की पत्नी मुस्कान, सास फरीदा, ससुर सदाकत और साला फैजल उर्फ सद्दाम उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इस कारण उसने खुद को आग लगाकर जान दे दी। मुस्कान चार माह से अपने मायके रह रही थी। दानिश कई बार उसे मनाने गया था, लेकिन आरोपी नहीं माने। इस कारण वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button