भारतउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सिगरेट देने से किया इंकार तो शुरू की मारपीट, दुकानदार को कार से रौंदकर भागे आरोपी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सिगरेट देने से किया इंकार तो शुरू की मारपीट, दुकानदार को कार से रौंदकर भागे आरोपी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार के भाई को कार से घसीटा गया। वजह बेहद मामलू रही। आरोपियों ने सिगरेट ना देने पर दुकानदार के भाई के साथ पहले मारपीट की और फिर उसके बाद कार से रौंदकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया तो सबलोग देखकर हैरान हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।

घटना शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र की है। यहां के निवासी संदीप बत्रा की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के सी ब्लॉक में पान की दुकान है। इसके पीछे उनके भाई संजय की परचून की दुकान है। संदीप ने बताया कि रात 11 बजे ईको कार से तीन युवक आए और उनसे तीन सिगरेट लीं। तीनों बराबर में खड़े होकर सिगरेट पीने लगे। इसी बीच सामान अंदर कर उन्होंने दुकान बंद कर दी। युवकों ने उनसे दोबारा सिगरेट मांगी तो संदीप ने इनकार कर दिया। शालीमार गार्डन में रहने वाले संदीप का कहना है कि दुकान खोलने और बंद करने में काफी मशक्कत करनी होती है। इसीलिए उन्होंने पास की दूसरी दुकान से सिगरेट खरीदने को कह दिया। इस पर तीनों आग-बवूला हो गए और गाली देकर उनसे मारपीट करने लगे। शोर सुनकर अपनी दुकान बंद कर रहे उनके भाई संजय आए और युवकों के चंगुल से संदीप को छुड़ाया। इसी दौरान एक युवक ने ईंट उठाकर संजय के सिर में दे मारी। उनका सिर लहूलुहान हो गया, जिसे देख संदीप पुलिस को फोन करने लगे।

कार से रौंदते हुए आरोपी हुए फरार
पुलिस का नाम सुनते ही तीनों हमलावर कार में बैठकर फरार होने लगे। संजय ने हिम्मत दिखाते हुए इन्हें रोकने का प्रयास किया और वह कार के बोनट के आगे आ गए। मगर हमलावर रुके नहीं और कार चला दी। बोनट की टक्कर लगने पर वह कार की साइड में आ गए, जिसके बाद हमालवर उन्हें घसीटते हुए फरार हो गए। आगे जाकर संजय की कार से पकड़ छूटी तो वह सड़क पर गिर गए, जिसके बाद हमलावर उनके पैरों को रौंदते हुए भाग गए।

सिर में टांके और पैर हुआ फ्रैक्चर
संजय को घसीटकर ले जाता देख संदीप ने एक सब्जी विक्रेता की मदद से पीछा किया और आगे भाई लहूलुहान हालत में मिले। परिजनों को बुलाकर उन्हें तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए। संजय के सिर में कई टांके आए हैं। वहीं पैर में भी फ्रैक्चर हुआ है। 13-14 घंटे के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात
रविवार रात 11 बजे की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा कि किस तरह हमलावर संजय को कार से घसीटकर ले जा रहे हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आए और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। कई लोगों ने फुटेज सोशल मीडिया पर डालकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
एसीपी ने क्या बताया

वर्जन
शालीमार गार्डन की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि सिगेरट न देने पर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की गई है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button