उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पैमाइश के बाद भी शुरू नहीं हो सका सड़क निर्माण का कार्य

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पैमाइश के बाद भी शुरू नहीं हो सका सड़क निर्माण का कार्य

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल परिसर में टीबी अस्पताल से मोर्चरी तक की सड़क के निर्माण का कार्य 25 दिन बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। सड़क का निर्माण विधायक निधि से होना है। इसको लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर सड़क की पैमाइश करके जा चुके हैं।

एमएमजी अस्पताल में काफी समय से कंक्रीट का रास्ता टूटा पड़ा है। इमरजेंसी के आगे आवासीय क्षेत्र से लेकर मोर्चरी तक रास्ता काफी खराब स्थिति में है। इसके अलावा अस्पताल के कमरा नंबर 34 की ओर जाने वाले पिछला रास्ता भी ऊबड़-खाबड़ स्थिति में हैं। टीबी गेट के सामने क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की वजह से यह रास्ता जर्जर हालत में हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर शहर विधायक संजीव शर्मा के दौरे के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ,ड़क बनवाने की मांग की थी। जिसके बाद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की टीम ने दोनों रास्तों के निर्माण के लिए पैमाइश की। इस बात को 25 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है। इसकी वजह से मरीजों को महिला अस्पताल तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण विधायक निधि से होना है। निर्माण का कार्य कब से शुरू होगा, इसको लेकर संबंधित इंजीनियर से बात की जाएगी और सड़क बनवाने का जल्दी प्रयास किया जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button