Fake Paneer Scam: ग्रेटर नोएडा में जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ा गया नकली पनीर का बड़ा खेप

Fake Paneer Scam: ग्रेटर नोएडा में जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ा गया नकली पनीर का बड़ा खेप
रिपोर्ट: अमर सैनी
अगर आप पनीर खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए चिंता बढ़ाने वाली है। दिल्ली एनसीआर में नकली और खराब पनीर बनाने का एक बड़ा खेल चल रहा था, जिसे खाद्य विभाग ने देर रात जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ लिया। खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को रोका, जिसे खोलने पर अंदर से तेज बदबू आने लगी। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 कुंटल से अधिक नकली पनीर बरामद हुआ। यह पनीर बुलंदशहर में तैयार किया जा रहा था और पूरी दिल्ली-एनसीआर में इसकी सप्लाई की जा रही थी।
खाद्य विभाग ने मौके पर ही स्थानीय पुलिस की मदद से नकली पनीर को नष्ट कराया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना जेवर में एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का नकली और खराब पनीर न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है बल्कि लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ है। फिलहाल पुलिस और खाद्य विभाग इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कहां-कहां इस पनीर की सप्लाई की गई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस कार्रवाई से आम लोगों में भी हड़कंप मच गया है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में पनीर की बड़ी खपत होती है और ऐसे में नकली पनीर का मिलना लोगों की सेहत पर बड़ा खतरा साबित हो सकता है।