उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: महाराष्ट्र में हुए साइबर फ्रॉड के गाजियाबाद से जुड़े तार, पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: महाराष्ट्र में हुए साइबर फ्रॉड के गाजियाबाद से जुड़े तार, पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। मधुबन- बापूधाम थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर फ्रॉड महाराष्ट्र में हुआ था। महाराष्ट्र पुलिस ने साइबर फ्रॉड का पैसा आने पर संजय नगर सेक्टर- 23 निवासी लक्ष्य शर्मा पुत्र संदीप शर्मा का बैंक खाता सीज कराया तो मामले का खुलासा हुआ है। लक्ष्य शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिचित अक्षित वर्मा ने उनसे सोने का व्यापार करने के लिए बैंक खाते की जरूरत बताई थी। लक्ष्य ने अपना और अपनी मां का खाता इस्तेमाल करने के लिए अक्षित को दिया था।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नितिन नेगी ने भी पुलिस को सूचना दी है कि अक्षित ने नए व्यापार के नाम उसका खाता भी इस्तेमाल किया था। ये तीनों खाते साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने के कारण महाराष्ट्र पुलिस ने सीज करा दिए तो खाता धारकों को उनके बैंक खाते का दुरुपयोग किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। लक्ष्य और उसकी मां के खाते में 15 लाख और नितिन नेगी के खाते एक लाख रुपये आए थे, जो खाताधारकों ने निकालकर अक्षित वर्मा को दे दिए थे। लक्ष्य शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अक्षित के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि छानबीन में जुटी मधुबन बापूधाम थाना पुलिस को पता कि लक्षित चार अन्य के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड करता है और फ्रॉड के पैसे परिचितों को खाते में मंगाता है। पुलिस ने अक्षित के दो साथियों संजयनगर सेक्टर-23 निवासी साईं वैभव और राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी निवासी निशांत त्यागी पुत्र गिरीश त्यागी को गिरफ्तार किया है। साईं वैभव और निशांत त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तीन- तीन मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस ने 24.35 लाख बरामद किए
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने साईं वैभव और निशांत त्यागी के कब्जे से फ्रॉड से जुटाए गए 24 लाख, 35 हजार रूपये, एक अवैध पिस्टल ब्रेटा, कारतूस, चाकू, एक लैपटॉप (मेक-बुक एयर), एक मोबाइल टैब रेडमी व चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि साइबर फ्रॉड में सुमित और अंकित भी शामिल हैं। उन्हीं दोनों के कहने पर हम अपने परिचितों का बैंक खाता इस्तेमाल करने के लिए लेते थे और उन्हें बताते थे कि हम सोने का व्यापार करते हैं। खाते से कैश निकलवा कर हम आपस में बांट लेते थे। पुलिस अक्षित वर्मा, सुमित और अंकित को तलाश कर रही है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे