भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: महाकुंभः पांच फायर टेंडर के साथ 30 दमकलकर्मियों की टीम भेजी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: महाकुंभः पांच फायर टेंडर के साथ 30 दमकलकर्मियों की टीम भेजी

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।। प्रयागराज में अगले माह से शुरू होने वाले महाकुंभ में गाजियाबाद दमकल टीम भी अपना योगदान देगी। पांच फायर टेंडर के साथ 30 दमकलकर्मियों की टीम प्रयागराज भेजी गई है। आग जैसी आपात स्थिति से निपटने और व्यवस्था बनाने के लिए इन्हें अन्य जरूरी उपकरण भी दिए गए हैं। महाकुंभ के संपन्न होने तक यह टीम प्रयागराज में ही रहेगी।

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इसी के तहत गाजियाबाद कमिश्नरेट से भी दमकल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शासन ने टीम भेजने को कहा था। महाकुंभ मेले में 50 से ज्यादा अस्थायी फायर स्टेशन बनाए गए हैं। ऐसे में वहां स्टाफ व संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए गाजियाबाद से पांच फायर टेंडर, दो वाटर मिस्ट बाइक, 20 से अधिक पंप व फायर एक्सटिंग्विशर वहां भेजे गए हैं। शासन के निर्देश पर इन संसाधनों के अलावा अग्निशमन अधिकारी, फायर लीडिंग मैन चालक व अन्य स्टाफ मिलाकर तीस दमकलकर्मी भी प्रयागराज कुंभ मेला डयूटी के लिए रवाना किये गए हैं।

चार माह तक कुंभ मेला डयूटी करेंगे दमकलकर्मी

मार्च माह तक चलने वाले कुंभ मेले में करोड़ों लोग आते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं। कुंभ मेला तीन माह तक चलेगा। हालांकि इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो गई हैं। रोडवेज की बसें भी अगले माह से भेजी जाएंगी। इसी के तहत दमकल टीम को भी आयोजन शुरू होने से तीन सप्ताह पहले भेज दिया गया है। दमकलकर्मी करीब चार माह तक यहां रुकेंगे।

प्रभावित हो सकती हैं अग्निशमन सेवाएं

आबादी के हिसाब से पहले से ही दमकल विभाग संसाधन और दमकलकर्मियों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में चार माह तक 30 दमकलकर्मियों के न होने से जिले में अग्निशमन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। जिले में एक दर्जन से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं और हाईराइज बिल्डिंगों से लेकर संकरी गलियों वाले इलाके भी हैं, जिनमें आग लगने पर पूर्व में बड़े हादसे हो चुके हैं। बड़ी आग लगने पर एक साथ चार से पांच जिलों के संसाधनों को लगाना पड़ता है। इस अवधि में कोई हादसा होता है तो विभाग को संसाधनों व स्टॉफ की कमी जरूर खलेगी।

वर्जन
महाकुंभ मेले में पांच फायर टेंडर और 30 दमकलकर्मी समेत अन्य संसाधन भेजे गए हैं। सभी जिलों से संसाधन भेजे गए हैं। इसीलिए पहले से आसपास के जिलों से समन्वय कर लिया है। आग की बड़ी घटना होती है तो तुरंत दूसरे जिलों से टीम व फायर टेंडर बुलाकर इसे बुझाया जाएगा। – राहुल पाल सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी।
गाजियाबाद।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button