
बुलंदशहर में कपड़ा दुकानदार से दिनदहाड़े 9 लाख 60 हजार रुपए की लूट
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने एक कार सवार कपड़ा व्यापारी से 9 लाख 60 हजार लूट लिए। दिनदहाड़े सरेराह हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रामघाट थाना क्षेत्र के गांव जगरऊं के रहने वाले योगेश भारद्वाज एक अखबार में कार्य करने के साथ-साथ कपड़ा व्यापार का कार्य भी करता है। शुक्रवार की सुबह योगेश भारद्वाज कार में सवार होकर बिजनेस के सिलसिले में बाहर जा रहे थे। गांव परिहाली के निकट पीछे से आए बाइक सवार 3 बदमाशों ने हथियारों के बल पर देवेंद्र भारद्वाज को रोककर उनसे 9 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए। बताया गया कि ज़मीन की खरीदारी के सिलसिले में योगेश भारद्वाज कार में सवार होकर कैश लेकर दिल्ली जा रहा थे।